कोलकाता रेप-हत्या कांड: घटना के 20 दिन बाद ममता बनर्जी ने मांगी माफी, पार्टी कार्यक्रम को पीड़िता के नाम किया समर्पित

  • ममता बनर्जी ने मांगी माफी
  • ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
  • युवाओं से क्या की अपील?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को डॉक्टर रेप और मर्डर कांड पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। बता दें कि कोलकाता रेप और हत्या कांड 8-9 अगस्त की रात हुआ था। जिसको लगभग 20 दिन हो गए हैं। इस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके सीएम ममता ने कहा कि वह तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के प्रोग्राम को पीड़ित डॉक्टर को समर्पित कर रही हैं। साथ ही पोस्ट में महिलाओं के साथ और उनके खिलाफ बढ़ते हुए अपराधों पर बात करते हुए माफी मांगी है।

पोस्ट में मांगी माफी

उन्होंने बंगाली में पोस्ट में लिखा है कि, "आज मैं तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस को अपनी बहन को समर्पित करती हूं, जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मृत्यु पर हमने शोक व्यक्त किया था।

और, उस बहन के परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं, जिसे क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित करके मार डाला गया और जो शीघ्र न्याय की मांग कर रही है। साथ ही भारत भर में सभी उम्र की सभी महिलाओं के प्रति, जिनके साथ इस तरह के अमानवीय कृत्य किए गए हैं। मैं उनसे माफी मांगती हूं।" 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल परिसर में 31 साल की डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। लोग पीड़िता के न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

युवाओं से क्या की अपील?

ममता बनर्जी ने आगे छात्रों और युवाओं से अपील की। उनकी सामाजिक भूमिका पर जोर देते हुए कहा, "समाज और संस्कृति को जागृत रखते हुए नए सपने दिखाने दिखाना और नए दिन के उज्जवल संकल्पों से सभी को प्रेरित करना युवाओं का काम है। आज मेरी सभी से अपील है कि वे इस प्रयास में आगे बढ़ें। मेरे प्यारे विद्यार्थियों, स्वस्थ रहें और उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें।"

बीजेपी ने आज बुलाया 12 घंटे का 'बंगाल बंद'

इस बीच बीजेपी ने मंगलवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है। मंगलवार को कोलकाता के कॉलेज स्कॉयर से "नबन्ना अभियान" रैली निकाली गई थी। जिसमें पश्चिम बंगाल के सचिवालय के आसपास कड़ी सुरक्षा थी। जिसके बाद प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी इलाके में इकट्ठा हुए थे। लोगों ने पुलिस बैरिकेड्स को खींच लिया था जिसके बाद पुलिस ने उनको हटाने के लिए लाठी चार्ज किया था। लाठी चार्ज से काम नहीं चला तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागने शुरू कर दिए। सारी अस्तव्यस्तता होने के बाद टीएमसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में बीजेपी को घेरते हुए कहा कि यह बीजेपी की प्लानिंग का हिस्सा है। टीएमसी ने आगे कहा कि नबन्ना प्रोटेस्ट बीजेपी की एक साजिश थी और यह बंगाल पर एक भयानक हमले से कम नहीं है।

 

Tags:    

Similar News