बीजेपी पर भड़के खड़गे: हरियाणा चुनाव में हार के बाद भड़के कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा टेररिस्ट-'रेपिस्ट का सपोर्ट करती है बीजेपी'

  • बीजेपी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा आरोप
  • कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा पीएम पर जोरदार निशाना
  • चुनाव आयोग से मांगी हरियाणा रिजल्ट की रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-12 10:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। कांग्रेस के कई नेता नतीजों से नाखुश हैं और लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चुनाव रिजल्ट को लेकर असहमति जाहिर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खड़गे ने बीजेपी को आतंकवादी करार देते हुए कहा- बीजेपी टेररिस्ट की पार्टी है। ये लोग उनको सपोर्ट करते हैं जो अल्पसंख्यकों को धमकाते हैं, मारते हैं ट्राइबल लोगों का रेप करते हैं और लिंचिंग करते हैं। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने इलेक्शन कमीशन से हरियाणा चुनाव की लगभग 20 सीटों की रिपोर्ट भी मांगी है। 

यह भी पढ़े -देशभर में आज धूम धाम के साथ मनाई जाएगी विजयदश्मी , इस दिन विधि-विधान के साथ करें पूजा, जानें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट  

खड़गे ने मांगी रिपोर्ट

कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने कहा- हरियाणा में जो हुआ, उस पर हम रिपोर्ट मंगा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद सब सामने आ जाएगा। पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, यहां तक कि भाजपा के नेता भी कह रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है। सबके कहने के बाद भी, वह कौन सी वजह थी जिसकी वजह से हार हुई? 

कांग्रेस का चुनाव आयोग पर आरोप

आपको बता दें कि, हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इलेक्शन कमीशन पर आरोप जड़े थे। कांग्रेस का मानना है कि हरियाणा के नतीजे बड़े ही अप्रत्याशित हैं। पार्टी ने रिजल्ट मानने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। कांग्रेस के राजनेता पवन खेड़ा ने कहा था कि हरियाणा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं और जमीनी स्तर पर हमने जो देखा, उसके बिलकुल भी मेल नहीं खाते। वहीं, दलित नेता कुमारी शैलजा ने भी मंगलवार को वोट काउंटिंग के दौरान इलेक्शन कमीशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आंकड़े इतने धीरे क्यों आ रहे हैं?

इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी किया गया हरियाणा चुनाव का रिजल्ट

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश में मादक पदार्थो की बिक्री में लगातार हो रही है वृद्धि - जीतू पटवारी

Tags:    

Similar News