महाकाल मंदिर परिसर में बड़ा हादसा: तेज बारिश के बीच गिरी दीवार, मलबे में दबे कई लोग, दो की मौत, 5 घायल
- महाकालेश्वर मंदिर परिसर में दर्दनाक हादसा
- तेज बारिश से ढही दीवार
- दो लोगों की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार ढह गई। जिसके मलबे में कई लोग दब गए। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों में एक तीन साल की मासूम भी है जिसको इंदौर रेफर किया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी के साथ बचाव दल भी मौके पर पहुंचा और बचाव व राहत कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल इलाज के लिए भेजा। वहीं हादसे के बारे जानकारी देते हुए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि एसडीएम इस पूरे मामले की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास स्थित महाराजवाड़ा स्कूल के पास जो रिटेनिंग वॉल बनी थी। वह भारी बारिश के कारण ढह गई। जिसमें उसकी साइड में फूल बेचने वाले चार लोग दब गए थे। उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही उज्जैन में बादल छाए थे। दोपहर आते-आते यहां तेज पानी गिरने लगा। देर शाम जब ये हादसा हुआ उस समय भी तेज बारिश हो रही थी।
घायलों में तीन साल की बच्ची भी
इस दर्दनाक हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन (22) और शिवशक्ति नगर के अजय (27 वर्ष) की मौत हुई है। वहीं शारदा बाई (40) और रूही उम्र (3) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर शाम बारिश के बीच अचानक तेज आवाज आई। वहां जाकर देखा तो कई लोग मलबे में दबे हुए थे।