लोकसभा चुनाव 2024: जल्द हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जम्मू कश्मीर में इस समय होंगे इलेक्शन

  • देश में होने वाले है लोकसभा चुनाव
  • इस दिन हो सकता है तारीखों का ऐलान
  • जम्मू कश्मीर में उठ रही विधानसभा चुनाव कराने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-09 19:27 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते आगामी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकता है। इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इस कड़ी में चुनाव आयोग सोमवार से लेकर बुधवार तक जम्मू कश्मिर के दौरे पर रहेगा। दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव कराने के मद्देनजर यहा की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इसे लेकर एनडीटीवी की रिपोर्ट ने एक खबर प्रकाशित की है। इसमें बताया गया है कि चुनाव आयोग जम्मू कश्मिर के दौर के बाद आगामी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता हैं। मीडिया सूत्रों की माने तों, देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान गुरुवार या शुक्रवार के दिन हो सकता है। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में निर्वाचन आयोग को जम्मू कश्मिर में 30 सिंतबर तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश जारी किया था। ऐसे में अटकले हैं कि जम्मू कश्मिर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को साथ कराया जा सकता हैं।

देश में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल जोरों-शोरों से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। देश में आगामी चुनाव के लिहाज से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और उनकी आवाजाही पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने पर बातचीत की। इसी के साथ जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव करवाने की बात पर जोर दिया गया है। गौरतलब है कि जून में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव भी कराने की उम्मीद जताई जा रही है।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की उठ रही मांग

बता दें, देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता भी लागू की जाएगी। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार और कई परियोजनाओं के शिलन्यास करने में जुटी हुई है। अटकलें हैं कि लोकसभा चुनावा अप्रैल और मई के बीच में हो सकते हैं। इसे देखते हुए सभी पार्टियां तेजी से चुनावी रणनीति और रैलियां निकालने में व्यस्त है। लोकसभा चुनाव को लेकर कई प्रमुख दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव कराने की मांग उठाई गई है। इस पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने शनिवार को सुप्रीमो गुलाब नबी आजाद ने कहा की जम्मू कश्मीर के लोग चुनाव के लिए अब और प्रतिक्षा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होंगे। इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मिर के राज्य का दर्जा बहाल करने की बात का जिक्र किया।  

Tags:    

Similar News