शैलजा का 'कमिटमेंट': पूर्व CM खट्टर के BJP में शामिल होने के ऑफर को कुमारी शैलजा ने किया रिजेक्ट, बताया क्या है पुरानी पार्टी से कमिटमेंट
- शैलजा ने तोड़ी चुप्पी
- बीजेपी में शामिल होने से किया इनकार
- मेरी रगों में है कांग्रेस का खून- कुमारी शैलजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक गलियारों में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। इस दौरान कांग्रेस दलित नेता और लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के ऑफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमारी शैलजा ने पंचायत आजतक के एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी हुए यह बात साफ कर दी कि उन्हें यह ऑफर में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं से अधिक उनका राजनीतिक जीवन है।
आपको बता दें कि, हाली ही में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कुमारी शैलजा को भाजपा में शामिल होने के लिए कहा था। खट्टर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि दलित नेता का कांग्रेस में अपमान हुआ है। बीजेपी ने कई नेताओं को हमने अपने साथ मिलाया है और हम कुमारी शैलजा को भी अपने साथ शामिल करने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
मुझे नसीहत ना दें- कुमारी शैलजा
दलित नेता ने कहा- भाजपा के जो नेता आज टिप्पणी कर रहे हैं, उनके काफी नेताओं से ज्यादा लंबा राजनीतिक जीवन मेरा रहा है। मुझे नसीहत ना दें , मुझे अपना रास्ता और मेरी पार्टी मेरा रास्ता तय करना जानती है। हम करेंगे और मजबूती से चलेंगे और भाजपा या है या कोई और है। मैं जानती हूं कि किस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। भ्रम फैलाए जा रहे हैं कि शैलजा इस पार्टी में जा रही हैं।
कुमारी शैलजा का कमिटमेंट
इंटरव्यू में जब कुमारी शैलजा से पूंछा गया कि वह 25 तारीख को बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर क्या करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून दौड़ता है। वह अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने के बारे में कभी सोच भी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे उनके पिता कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वह भी ठिक उसी प्रकार जाएंगी। कुमारी शैलजा ने अपनी पार्टी ना छोड़ने का कमिटमेंट किया है।