मौसम अपडेट: जानें सितंबर में कैसा रहेगा केरल से कन्याकुमारी तक मानसून का हाल, IMD ने दिया अपडेट

  • मौसम विभाग का नया अपडेट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-01 04:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त महीने में देशभर में काफी ज्यादा बारिश हुई। कई इलाकों में मानसून इतना एक्टिव रहा कि बाढ़ आ गई। गुजरात में फिलहाल बारिस का कहर जारी है। सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। आपको बता दें कि, अगस्त महीने में देश में सामान्य से करीब 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुईहै। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो वहां 253.9 मिमी बारिश हुई है, जो कि साल 2001 के बाद से अगस्त में होने वाली दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है। मौसम विभाग के वैज्ञनिकों ने इस बात की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़े -रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खेल प्रतिभाओं को मिला आरएनटीयू स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड 2024

जानें मौसम विभाग के साइंटिस्ट ने क्या कहा?

मालूम हो कि, वर्तमान में आईएमडी का नेतृत्व मृत्युंजय महापात्र करते हैं। महापात्र ने कहा कि- अगस्त महीने में 287.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सामान्य तौर पर इस महीने में 248.1 मिमी बारिश होती थी। 1 जून के बाद से ही देश में अब 749 मिमी बारिश हुई है। इस समय में सामान्य तौर पर 701 मिमी बारिश होती है।

यह भी पढ़े -जिस नलकूप ने निगली दो जिंदगी, उसके पानी को पीएचई ने दी क्लीन चिट, जांच रिपोर्ट में पानी को बताया शुद्ध, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

सितंबर में ज्यादा बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने सितंबर में मानसून को लेकर अपडेश किया है। डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है। दरअसल, अगस्त के दूसरे भाग में काफी ज्यादा बारिश हुई क्योंकि इस समय मैडेन-जूलियन ऑसिलेशन एक्टिव था। यह वायुमंडलीय विक्षोभ (Atmospheric Turbulence) है जो उष्णकटिबंधीय अफ्रीका में उत्पन्न होता है फिर पूर्व की ओर आता है। इसकी अवधि लगभग 30 से 60 दिनों की होती है। इसी वजह से इस महीने ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़े -श्रीजुगल किशोर जी मंदिर मेें आज मनाया जायेगा छठ महोत्सव, भजन संध्या का होगा आयोजन शामिल होगें देश के प्रसिद्ध कलाकार

Tags:    

Similar News