जम्मू कश्मीर में मुठभेड़: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी, 6 आतंकी ढेर, 2 भारतीय जवान शहीद
- जारी रहेगा आतंकियों के खिलाफ एक्शन
- छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी
- मोदरगाम और चिनिगाम में छिपे आतंकी
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया इसमें दो भारतीय भी जवान शहीद हो गए।
#WATCH via ANI Multimedia | Jammu - Kashmir में बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान, Kulgam में 6 आतंकी ढेर, 2 जवान भी हुए शहीदhttps://t.co/rI3iNSsBlw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
कुलगाम मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा, "पुष्टि के अनुसार, दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है। 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। निःसंदेह यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और ये सफलताएं सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं और अभियान गति पकड़ रहे हैं। मौजूदा अभियान अभी भी जारी है और अभी तक अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी खबर मिली है।
#WATCH श्रीनगर: कुलगाम मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा, "पुष्टि के अनुसार, दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है। 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है... निःसंदेह यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और ये सफलताएं सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने में… pic.twitter.com/sG0Ud72avN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
मुठभेड़ कुलगाम के मोदरगाम और चिनिगाम गांवों में शनिवार को हुई। मिली जानकारी के अनुसार 6 आतंकवादियों में से दो मदारगाम में और बाकी चार चिनिगाम में मारा गया। आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है। मोदरगाम, कुलगाम में एक बाग में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली। वहीं चिनिगाम फ्रिसल में एक और आतंकवादी के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरधी ने मुठभेड़ की जगह का दौरा किया। उन्होंने कहा आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहेगा।
मोदरगाम गांव में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया, तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने कम से कम दो से तीन आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर घेर लिया। भागने में नाकाम देख आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई पहली मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए।
खबरों के मुताबिक दूसरी मुठभेड़ फ्रिसल चिनिगाम गांव में हुई, जब सुरक्षा बलों को इलाके में संभावित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली। ऑपरेशन के दौरान प्रथम राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार शहीद हो गए।दोनों जगहों पर गोलीबारी जारी है।