फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर अब एक और राज्य में लगा प्रतिबंध, आमने-सामने आए ममता बनर्जी और अनुराग ठाकुर

पहले तमिलनाडु में हुई थी बैन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-08 14:55 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। 5 मई 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही इस फिल्म ने रिलीज डेट से लेकर तीसरे दिन तक काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है और यह सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक तहलका मचा रही है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म का विरोध देश के कई राज्यो में हो रहा है। इस बीच दो राज्यों ने इस फिल्म को बैन तक कर दिया गया है। ऐसा पहले तमिलनाडु में हुआ था और अब पश्चिम बंगाल ने भी यह कदम उठा लिया है। उनका कहना है कि इस फिल्म की वजह से अशांति एवं धार्मिक हिंसा होने की संभावना बढ़ रही है।

फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ उन्होने यह भी कहा कि फिल्म का मकसद समाज के किसी एक वर्ग को अपमानित करना है। इसके विरोध में फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा की वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे और कानून के प्रावधानो के तहत जो भी संभव होगा, वो करेंगे।

पहले तमिलनाडु में हुई थी बैन

तमिलनाडु में फिल्म 'द केरल स्टोरी' को रिलीज के दो दिन बाद ही बैन कर दिया गया था। इसका फैसला तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने लिया था। उनके इस बड़े फैसले के पीछे की वजह राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि राज्य के कई राजनीतिक संगठनों ने थिएटर के मालिको को धमकाया और धमकी दी कि फिल्म जिस भी सिनेमाघर में रिलीज होगी, उसे तुरंत बंद करा दिया जाएगा।

फिल्म के बैन होने पर अनुराग ठाकुर का बयान

फिल्म के बैन होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की सीएम पर निशाना साधते हुए कहा की पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में एक बेटी की हत्या हुई, जो बहुत शर्मनाक घटना थी, लेकिन आपने उस पर तो कुछ एक्शन लिया नहीं। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म को बैन करके आप अन्याय कर रहे है। क्या मिल रहा है आपको आतंकवाद को बढावा देकर? 

Tags:    

Similar News