ED रेड की तैयारी: राहुल गांधी पर ईडी की रेड डलवाने की प्लानिंग, खुद नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा दावा, ईडी के सूत्रों का दिया हवाला
- ED की रेड मारने की तैयारी-राहुल गांधी
- चाय-बिस्किट के साथ कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष रेड का इंतजार
- चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद किया बड़ा दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ ईडी रेड मारने की प्लानिंग में है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मुताबिक चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद इस रिएक्शन की योजना बनाई जा रही है। बता दें, आम बजट 2024 पर चर्चा करते समय राहुल गांधी ने माहाभारत का उदाहरण दिया था। साथ ही, कमल के चिह्न का जिक्र करते हुए बयान दिया था कि एक्किसवी सदी में नया चक्रव्यूह तैयार किया जा रहा है।
बता दें, सोशल मीडिया एक्स पर नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, “जाहिर है कि टू इन वन को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया है। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि एक रेड की प्लानिंग की जा रही है। खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं।” साथ ही कांग्रेस सांसद ने ईडी को टैग कर लिखा- चाय और बिस्किट मेरी ओर से।
Apparently, 2 in 1 didn’t like my Chakravyuh speech. ED ‘insiders’ tell me a raid is being planned.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2024
Waiting with open arms @dir_ed…..Chai and biscuits on me.
चक्रव्यूह वाली स्पीच
बता दें, नेता प्रतिपक्ष ने कहा था- हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह्न में फंसा लिया था और उन्हें मार दिया था। मैंने थोड़ी रिसर्च की है और पता लगाया है कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका मतलब कमल जैसा निर्माण होता है और वह भी कमल के आकार में। प्रधानमंत्री इस चिह्न को अपनी सीने से लगाते हैं।
राहुल गांधी ने आगे अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कारोबारी अडाणी के साथ अंबानी का नाम भी लिया। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक चक्रव्यूह के चलते करोड़ों देशवासियों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अभिमन्यू के साथ जो किया गया, वही भारत के साथ भी किया जा रहा है। युवा, किसान, महिलाएं के साथ छोटे और मध्यम कारोबारों के साथ भी किया जा रहा है। अभिमन्यू को 6 लोगों ने मार दिया था। आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में 6 लोग हैं। 6 लोग आज भारत को नियंत्रित करते हैं।
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहला चक्रव्यूह कांग्रेस खुद है जिसने भारत को बांट दिया। इसी के साथ अनुराग ठाकुर ने कहा- कुछ लोग एक्सीडेंटल हिंदू हैं और उनकी महाभारत की जानकारी भी एक्सीडेंटल है।