सीबीआई ने मणिपुर वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज की
- मणिपुर हिंसा जारी
- विपक्षी गठबंधन इंडिया का दौरा
- सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीआई ने मणिपुर वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज की। एएनआई न्यूज एजेंसी ने सीबीआई अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी। मणिपुर हिंसा के दौरान महिला के साथ बर्बरता के जिस वीडियो ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था। उस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने और फिरे गैंगरेप के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठी थी।
आपको बता दें तीन माह से जारी मणिपुर हिंसा की जांच सीबीआई पहले से ही कर रही थी, अब सीबीआई महिलाओं के साथ हुई बर्बर मामले की जांच भी करने जा रही है।
सीबीआई ने अब गृह मंत्रालय के निर्देश पर मणिपुर पुलिस से जांच टेक-ओवर करते हुए एक नई एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में धारा 153A, 398, 427, 436, 448, 302, 354 और 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
खबरों के मुताबिक महिला को निर्वस्त्र करने की यह घटना 4 मई की बताई जा रही है। घटना के करीब दो महीने बाद 19 जुलाई को इसका वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद लोकल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, और 20 जुलाई को आरोपियों की पहली गिरफ्तारी हुई । मामले में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।