RAU's IAS कोचिंग सेंटर हादसा: गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, मामले की जांच के लिए समिति का किया गठन, 30 दिनों में सौंपेगी रिपोर्ट

  • दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर बवाल जारी
  • मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
  • जांच के लिए समिति का किया गठन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 17:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की राव स्टडी सर्किल में तीन छात्रों की मौत के मामले में एमसीडी के बाद अब गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्रलाय ने सोमवार को कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव से मारे गए छात्रों की मौत की जांच के संबंध में एक समिति गठित की गई है। गृह मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी एक बयान जारी करके दी। 

गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान 

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के पुराने राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। समिति कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी। इस समिति में अतिरिक्त सचिव, प्रमुख सचिव (गृह), दिल्ली सरकार, विशेष सीपी, दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सलाहकार और संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय संयोजक होंगे। ये समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।"

इससे पहले कोर्ट ने सोमवार को मामले में गिरफ्तार कोचिंग के मालिक समेत पांच आरोपियों को 14 की न्यायिक हिरासत तक भेजा है। इनमें राव कोचिंग सेंटर के चार सह - मालिक तजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह और कार ड्राइवर मनुज कथूरिया के नाम भी शामिल हैं। कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ने मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को 12 तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट मंगलवार को आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। 

आरोपियों में एक वाहन चालक 

इन आरोपियों में से एक बारिश के पानी से भरी सड़क से निकलने वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के ड्राइवर का नाम भई शामिल है। दरअसल, इस वाहन पर तीन स्टोरी बिल्डिंग के सामने पानी से भरी रोड पर निकलने का आरोप है, जिसकी वजह से बेसमेंट में पानी भर गया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि उनके मुवक्किल का किसी की जान लेने का इरादा नहीं था।

Tags:    

Similar News