जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: डोडा हमले पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को जमकर लगाई फटकार, बोले- भाजपा में शामिल हो जाए DGP
- जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को आतंकी हमला
- सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ के दौरान 5 जवान शहीद
- AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र सरकार पर हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के डोडा में सैन्य बलों और आतंकियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 5 जवानों की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई थी। इस पर अब AIMIM के सुप्रीमो और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई है। ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि डोडा अगर नियंत्रण रेखा यानी एलओसी से दूर है. तो फिर इलाके में आतंकी कैसे घुस गए। इस मुद्दों को ओवैसी ने गंभीर मामला बताया है।
ओवैसी का केंद्र सरकार और खुफिया एजेंसियों पर हमला
केंद्र सरकार और खुफिया जांच एजेंसियों की नाकामयाबी पर कश्मीर डीजीपी ओवैसी ने निशाान साधा है। उन्होंने कहा, ' साल 2021 के बाद से जम्मू में आतंकी हमले तेज हो गए हैं। आपका नेटवर्क और इनफॉर्मर आखिर क्या कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सब ठीक हो गया है। ऐसा कुछ नहीं है। यह सरकार की नाकामयाबी है।'
ओवैसी ने कहा, 'डीजीपी को सरकार के प्रवक्ता की तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए। अगर उन्हें इतनी ही इच्छा है तो वे भाजपा ज्वाइन कर लें।'
21 दिनों के अंदर डोडा में तीसरा आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार से मंगलवार के बीच रातभर सैन्य बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चलती रही। इसमें कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय शहीद हो गए हैं। जिले में 21 दिनों के अंदर जंगलों में आतंकियों और सैन्य बलों की यह तीसरी मुठभेड़ है।
डोडा शहर से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में सोमवार शाम को सुरक्षाबलों ने संयुक्त घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सेना अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकियों ने फरार होने के प्रयास किया था। मगर, एक सैन्य अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने दुर्गम क्षेत्र और घने जंगल की परवाह न करते हुए आतंकियों का पीछा किया। इसके बाद रात लगभग 9 बजे जंगल में गोलीबारी हुई।