दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम और नियमित जमानत के लिए दायर की याचिका

  • केजरीवाल ने किया राउज एवेन्यू कोर्ट का रूख
  • दायर की नियमित और अंतरिम जमानत याचिका
  • अंतरिम जमानत की अवधि 1 जून को हो जाएगी खत्म

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 07:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली सीएम को अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए केजरीवाल ने जमानत की अवधि 7 दिनों तक बढ़ाने की मांग की थी। इस संबंध में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई से कोर्ट ने मंगलवार (28 मई) को इंकार कर दिया था। अब उन्होंने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट का रूख किया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नियमित जमानत की अर्जी दी है। वहीं स्वास्थ्य आधार पर 7 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की है। अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिनों की अंतरिम जमानत की अवधि 1 जून को खत्म हो जाएगी, जिसके बाद केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा। स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दी थी। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से इंकार कर दिया था।

मेडिकल टेस्ट के लिए समय की जरूरत

अरविंद केजरीवाल ने पीईटी-सीटी समेत कई मेडिकल जांच के लिए समय की जरूरत का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों केजरीवाल के कीटोन स्तर ज्यादा होने की बात कही थी। पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को गंभीर स्वास्थ समस्या होने की संभावना जताई थी। साथ ही पार्टी ने मेडिकल टेस्ट के लिए 7 दिनों की जरूरत की बात कही थी।

21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जहां उनसे लगातार पूछताछ होती रही। बीते दिनों उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत देने के साथ 2 जून को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। अब केजरीवाल ने अंतरिम जमानत बढ़ाए जाने के लिए कोर्ट का रूख किया है।

Tags:    

Similar News