सुरक्षा पर सवाल: संसद परिसर में टहलते हुए पाया गया युवक, सीआईएसएफ ने पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया

  • संसद में सुरक्षा में फिर चूक
  • अंदर घुसा युवक,परिसर में टहलता रहा
  • युवक से दिल्ली पुलिस कर रही है पूछताछ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-16 14:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय संसद के नए भवन में एक बार फिर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। संसद परिसर में एक युवक टहलते हुए पाया गया, हालांकि जब युवक पर सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी तो उसको गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें संसद भवन में सुरक्षा चूक का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी संसद में ऐसे मामले सामने आए है।

आपको बता दें भारत के संसद भवन में हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद भी एक शख्स सदन के परिसर में घुस गया। एबीपी खबर  के मुताबिक युवक संसद भवन के गेट नंबर MEG3 से कूदकर अंदर घुसा था। इससे पहले कि वह कुछ कर पाता उससे पहले ही सीआईएसफ के जवान ने धर दबोच लिया। गेट MEG3 से लोग भवन के अंदर-बाहर आते जाते हैं। लेकिन आज जब यह गेट बंद था तब यह शख्स कूदकर संसद कैंपस में घुस गया था।

सदन परिसर में घूम रहे युवक को वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें सुरक्षा चूक का यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते साल शीतकालीन सत्र के दौरान चार युवक सदन के भीतर पहुंच गए थे। चारों युवकों ने धुआं छोड़ा। यहीं नहीं दो लोगों ने संसद भवन के बाहर सरकार के विरोध में नारे भी लगाए थे।बाद में सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Tags:    

Similar News