विस्फोट: छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण से पहले आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद

आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-13 10:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों को निशाना बनाया है। यहां की आमदई माइंस में हुए एक आईईडी विस्फोट में सुरक्षा में लगा एक जवान शहीद हो गया है तो वहीं अन्य घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने माइंस में जगह-जगह आईईडी लगाने की चेतावनी दी थी और उसी के चलते बुधवार को उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

बताया गया है कि इस नक्सली वारदात में सुरक्षा जवान कमलेश शहीद हुए हैं, जो मूल रूप से जांजगीर चांपा के ग्राम हसौद के रहने वाले थे, वह सीआरपीएफ के जवान थे। वहीं, एक अन्य जवान विनय कुमार, जो बालोद निवासी हैं, घायल हुए हैं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News