बाढ़ से तबाही: सिक्किम बाढ़ में बहे सेना के 22 जवान अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

  • सिक्किम में आई बाढ़ से भारी तबाही
  • कई लोगों की मौत ,सैकड़ों लापता
  • बचाव अभियान जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-05 05:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिक्किम में आई बाढ़ से भारी तबाही देखने को मिल रही है। प्राकृतिक आपदा में अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब सौ से ऊपर लोग लापता बताए जा रहे है। लापता लोगों में 22 सेना के जवान भी शामिल है। आपदा में 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। तीस्ता नदी में पश्चिम बंगाल तक सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात हैं। बचाव में राज्य की सहायता के लिए सेना और वायु सेना की टीमें तैनात की जा रही है।

सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। इस बीच भारतीय सेना ने सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।

पूर्वी सिक्किम के लिए सेना हेल्पलाइन- 8756991895

उत्तरी सिक्किम के लिए सेना का हेल्पलाइन नंबर- 8750887741

23 लापता व्यक्तियों के लिए सेना की हेल्पलाइन- 7588302011

Tags:    

Similar News