ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 581 अंक टूटा, 19800 के आसपास रहा
- सेंसेक्स 581.11 अंक नीचे 66,990.79 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 156.80 अंक नीचे 19,822.40 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद आज (21 जुलाई 2023, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 581.11 अंक यानी कि 0.86% नीचे 66,990.79 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 156.80 अंक यानी कि 0.78% नीचे 19,822.40 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 903 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1090 शेयरों में गिरावट आई जबकि 119 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और एलटीआईमाइंडट्री शामिल रहे। जबकि एलएंडटी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़, नेस्ले इंडिया, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 जुलाई 2023, गुरुवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 79.10 अंक यानी कि 0.12% नीचे 67,018.34 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 24.50 अंक यानी कि 0.12% नीचे 19,808.70 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 474.46 अंक यानी कि 0.71% ऊपर 67,571.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 146.00 अंक यानी कि 0.74% की मजबूती के साथ 19,979.15 के स्तर पर बंद हुआ था।