क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 992 अंकों की तेजी, निफ्टी 24220 के पार बंद हुआ, निवेशकों को हुआ 6.83 लाख करोड़ रुपए का फायदा
- सेंसेक्स 992.74 अंक बढ़कर 80,109.85 पर बंद हुआ
- निफ्टी 314.65 अंक बढ़कर 24,221.90 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 84.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (25 नवंबर 2024, सोमवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 992.74 अंक यानि कि 1.25 प्रतिशत बढ़कर 80,109.85 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 314.65 अंक यानि कि 1.32 प्रतिशत बढ़कर 24,221.90 के स्तर पर बंद हुआ। चुनावी परिणामों के बाद बाजार में आई इस तूफानी तेजी से निवेशकों को 6.83 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एल एंड टी, एसबीआई, अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल रहे। जबकि, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, मारुति, एशियन पेंट और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.2875 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 8 पैसे बढ़कर 84.37 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, बीते सत्र में शुक्रवार की सुबह रुपया 84.49 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को 5 पैसे बढ़कर 84.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 1,173.91 अंक यानि कि 1.48 प्रतिशत बढ़कर 80,291.02 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 367.00 अंक यानि कि 1.54 प्रतिशत बढ़कर 24,274.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 1,145.50 अंक यानि कि 1.45 प्रतिशत बढ़कर 80,262.61 पर और निफ्टी 381.40 अंक यानि कि 1.60 प्रतिशत बढ़कर 24,288.70 पर पहुंच गया था।