क्लोजिंग बेल: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स में 1961 अंकों का भारी उछाल, निफ्टी 23900 के पार बंद हुआ

  • सेंसेक्स 1961.32 अंक बढ़कर 79,117.11 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 557.35 अंक बढ़कर 23,907.25 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया आज 84.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 10:17 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (22 नवंबर 2024, शुक्रवार) तूफानी तेजी देखने को मिली है। कारोबार के अंत में भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में जहां 1900 से अधिक अंकों की तेजी रही, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 550 अंकों से अधिक उछला। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1961.32 अंक यानि कि 2.54 प्रतिशत बढ़कर 79,117.11 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 557.35 अंक यानि कि 2.39 प्रतिशत बढ़कर 23,907.25 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज समापन सत्र में करीब 2340 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1418 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा लाभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टीसीएस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी के शेयरों को हुआ। वहीं बजाज ऑटो एकमात्र शेयर नुकसान में रहा।

बात करें सेंसेक्स की तो 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा लाभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, टाइटन, आईटीसी, टीसीएस, एल एंड टी, रिलायंस, एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं। जबकि, एचडीएफसी बैंक एकमात्र शेयर नुकसान में रहा।

भारतीय रुपया शुक्रवार को 5 पैसे बढ़कर 84.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.49 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था। जबकि, गुरुवार की सुबह रुपया 84.41 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला था और शाम को नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 84.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 175.65 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 77,331.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 52.60 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 23,402.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (21 नवंबर 2024, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 422.59 अंक यानि कि 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 168.60 अंक यानि कि 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News