Share Market: विधानसभा चुनाव के कारण आज शेयर बाजार रहेगा बंद, BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार

  • आज शेयर मार्केट में दोनों सेगमेंट बंद रहेंगे
  • हालांकि, शाम का ट्रेडिंग सेशन खुला रहेगा
  • 21 नवंबर से सामान्य कारोबार शुरू होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 05:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार आज (20 नवंबर 2024, बुधवार) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के कारण बंद रहेगा। बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही बंद रहेंगे। इस प्रकार, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव सेक्शन और एसएलबी सेगमेंट व्यापार के लिए नहीं खुलेंगे।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) सुबह के सेशन के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कारोबार के लिए बंद रहेगा। भारत का सबसे बड़ा एग्री कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) भी बंद रहेगा। हालांकि, शाम के ट्रेडिंग सेशन 5 बजे से रात 11:55 बजे तक (चयनित एग्री कमोडिटी के लिए रात 9 बजे तक) कारोबार के लिए खुला रहेगा।

कितनी सीटों पर चुनाव

बता दें कि, महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होगा, जिसमें 4,136 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। महाराष्ट्र विधानसभाव चुनाव की मतगणना के बाद इनकी गिनती 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।

अगला अवकाश कब?

एनएसई के अनुसार 2024 में शेयर बाजार 16 दिनों के लिए बंद रहेगा। इनमें से 15 अवकाश निकल चुके हैं और अब साल का आखिरी अवकाश 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रहेगा। बता दें कि, आम तौर पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। फिलहाल, कल यानि कि 21 नवंबर से बाजार सामान्य रूप से खुलेगा।

बीते कारोबारी दिन ऐसा रहा कारोबार

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 नवंबर 2024, मंगलवार) बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 309.40 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,648.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 100.50 अंक यानि कि 0.43 प्रतिशत बढ़कर 23,554.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 239.37 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत बढ़कर 77,578.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 64.70 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News