ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 89 अंक की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 18,850 के आसपास
- सेंसेक्स 89.02 अंक बढ़कर 63,416.72 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 12.20 अंक बढ़कर 18,828.90 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (21 जून 2023, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 89.02 अंक यानी कि 0.14 प्रतिशत बढ़कर 63,416.72 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.20 अंक यानी कि 0.06 प्रतिशत बढ़कर 18,828.90 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1,499 शेयरों में तेजी आई, वहीं 488 शेयरों में गिरावट आई जबकि 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो और डॉ. रेड्डीज लैब्स शामिल थे, जबकि हारने वालों में डिविस लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, सिप्ला और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 जून 2023, मंगलवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 50.22 अंक यानी कि 0.08% की गिरावट के साथ 63,118.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.20 पॉइंट यानी कि 0.07% की गिरावट के साथ 18,742.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 159.40 अंक यानी कि 0.25% की गिरावट के साथ 63,327.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61.25 पॉइंट यानी कि 0.33% की गिरावट के साथ 18,816.70 के स्तर पर बंद हुआ था।