ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 223 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 18,760 पर

  • सेंसेक्स 223.78 अंक ऊपर 63,193.78 पर खुला
  • निफ्टी 68.80 अंक ऊपर 18,760 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-27 05:27 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (27 जून 2023, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 223.78 अंक यानी कि 0.36% ऊपर 63,193.78 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.80 अंक यानी कि 0.37% ऊपर 18,760 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1553 शेयरों में बढ़त देखी गई वहीं 463 शेयरों में गिरावट रही जबकि 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान मैकेनिक्स पर कास्ट लाइफ, अडानी इंटरनैशनलज, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और कोल इंडिया प्रमुख शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और सिप्ला टेलीकॉम के शेयर लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (26 जून 2023, सोमवार) बाजार मामूली बढ़त पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 75.66 अंक यानी कि 0.12 प्रतिशत ऊपर 63,055.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.30 अंक यानी कि 0.09 प्रतिशत ऊपर 18,682.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 9.37 अंक यानी कि 0.01% नीचे 62,970.00 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 25.70 अंक यानी कि 0.14% ऊपर 18,691.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News