ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 207 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 19850 के करीब
- सेंसेक्स 207.26 अंक ऊपर 66,914.46 पर खुला
- निफ्टी 68.00 अंक ऊपर 19,846.30 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (27 जुलाई 2023, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 207.26 अंक यानि कि 0.31% ऊपर 66,914.46 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.00 अंक यानि कि 0.34% ऊपर 19,846.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1604 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 535 शेयरों में गिरावट आई जबकि, 91 शेयरों में कोई फेरबदल नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर सिप्ला, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (26 जुलाई 2023, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 183.59 अंक यानी कि 0.28% ऊपर 66,539.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 38.70 अंक यानी कि 0.20% ऊपर 19,719.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 351.49 अंक यानी कि 0.53% ऊपर 66,707.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 97.70 अंक यानी कि 0.50% ऊपर 19,778.30 के स्तर पर बंद हुआ था।