ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 18600 पर रहा
- सेंसेक्स 131 अंक बढ़कर 62,757.39 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 37.10 अंक बढ़कर 18,600.50 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (12 जून 2023, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 131.76 अंक यानी कि 0.21% बढ़कर 62,757.39 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.10 अंक यानी कि 0.20% बढ़कर 18,600.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1592 शेयरों में तेजी आई, 626 शेयरों में गिरावट रही जबकि 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और एचडीएफसी लाइफ के शेयर हरे निशान पर थे, जबकि डिविस लैब्स, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (09 जून 2023, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 94.02 अंक यानी कि 0.15% बढ़कर 62,942.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 29.50 अंक यानी कि 0.16% बढ़कर 18,664 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बंद होते समय बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 223.01 अंक यानी कि 0.35% गिरकर 62,625.63 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 71.15 अंक यानी कि 0.38% की गिरावट के साथ 18,563.40 के स्तर पर बंद हुआ था।