ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 104 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 18350 के आसपास रहा

  • बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत
  • सेंसेक्स 104 अंक बढ़कर 61,977 पर खुला
  • निफ्टी 31 अंक बढ़कर 18,352 पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-26 04:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (26 मई 2023, शुक्रवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 104.73 अंक यानी कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 61,977.35 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.60 अंक यानी कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 18,352.80 के स्तर पर खुला।


शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1,304 शेयरों में तेजी आई वहीं 661 शेयरों में गिरावट आई जबकि 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर ​लाल निशान पर थे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (25 मई 2023, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 33.58 अंक यानी कि 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,740.20 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 11.80 अंक यानी कि 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,273.60 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 98.84 अंक यानी कि 0.16% प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 61,872.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी कि 0.20% प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,321.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News