ओपनिंग बेल: सेंसेक्स 285 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी 19,350 से नीचे रहा
- सेंसेक्स 285.44 अंक नीचे 65,116.48 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 100.10 अंक नीचे 19,334.40 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (16 अगस्त 2023, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 285.44 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत नीचे 65,116.48 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 100.10 अंक यानि कि 0.52 प्रतिशत नीचे 19,334.40 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1053 शेयरों में बढ़त रही, 1142 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, डिविस लैब्स, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान पर थे। जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहा था। हालांकि, इससे पहले बीते सत्र (14 अगस्त 2023, सोमवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 337.48 अंक यानि कि 0.52 प्रतिशत नीचे 64,985.17 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 110.80 अंक यानि कि 0.57 प्रतिशत नीचे 19,317.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को सपाट स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 79.27 अंक यानि कि 0.12% प्रतिशत नीचे 65,401.92 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 6.25 अंक यानि कि 0.032% प्रतिशत नीचे 19,434.55 के स्तर पर बंद हुआ था।