ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 140 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

  • सेंसेक्स 140.89 अंक नीचे 65,644.75 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 42.60 अंक नीचे 19,454.70 के स्तर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 04:56 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (07 जुलाई 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 140.89 अंक यानी कि 0.21% नीचे 65,644.75 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 42.60 अंक यानी कि 0.22% नीचे 19,454.70 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1220 शेयरों में तेजी आई वहीं 864 शेयरों में गिरावट आई जबकि 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान डिविस लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो निफ्टी के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले इंडिया और एचयूएल के शेयर हरे निशान पर रहे।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 35.78 अंक यानी कि 0.05% नीचे 65,410.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 7.70 अंक यानी कि 0.04% नीचे 19,390.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 339.60 अंक यानी कि 0.52% बढ़त के साथ 65,785.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 98.80 अंक यानी कि 0.51% की बढ़त के साथ 19,497.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News