ओपनिंग बेल: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 101 अंक टूटा, निफ्टी 79700 के आसपास
- सेंसेक्स 101.35 अंक नीचे 66,582.91 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 28.50 अंक नीचे 19,716.50 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (24 जुलाई 2023, सोमवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 101.35 अंक यानी कि 0.15% नीचे 66,582.91 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.50 अंक यानी कि 0.14% नीचे 19,716.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1702 शेयरों में बढ़त रही, वहीं 701 शेयरों में गिरावट आई जबकि 157 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, टाइटन के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि, एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर रहे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (21 जुलाई 2023, शुक्रवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 581.11 अंक यानी कि 0.86% नीचे 66,990.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 156.80 अंक यानी कि 0.78% नीचे 19,822.40 के स्तर पर खुला था।
जबकि, शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 887.64 अंक यानी कि 1.31% नीचे 66,684.26 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 234.15 अंक यानी कि 1.17% नीचे 19,745.00 के स्तर पर बंद हुआ था।