क्लोजिंग बेल: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 635 अंक ऊपर, निफ्टी 19,000 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 634.65 अंक ऊपर 63,782.80 पर बंद हुआ
- निफ्टी 190.00 अंक ऊपर 19,047.25 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज (27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार) रौनक लौट आई है। कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार) बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 634.65 अंक यानि कि 1.01% प्रतिशत ऊपर 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 190.00 अंक यानि कि 1.01% प्रतिशत ऊपर 19,047.25 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के सभी सेक्टर इंडेक्टस में खरीददारी रही। PSU बैंक के शेयरों में तेजी रही, वहीं रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स, पीएसई, आईटी, मेटल, बैंकिंग, एफएमसीजी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बात करें निफ्टी की तो एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई और अदानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर रहे। वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, यूपीएल और एशियन पेंट्स टॉप लूजर में शामिल रहे।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 330.04 अंक यानि कि 0.52 प्रतिशत ऊपर 63,478.19 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 95.40 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत ऊपर 18,952.70 के स्तर पर खुला था
जबकि, बीते कारोबारी दिन (26 अक्टूबर 2023, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और बंद होते समय भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान 900.91 अंक यानि कि 1.41% प्रतिशत नीचे 63,148.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 264.90 अंक यानि कि 1.39% प्रतिशत नीचे 18,857.25 के स्तर पर बंद हुआ था।