क्लोजिंग बेल: औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स 1190 अंक लुढ़का, निफ्टी 23920 से नीचे बंद हुआ
- सेंसेक्स 1190.34 अंक गिरकर 79,043.74 पर बंद हुआ
- निफ्टी 360.75 अंक गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ
- आज भारतीय रुपया 84.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) आज (28 नवंबर 2024, गुरुवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद समापन सत्र में औंधे मुंह जा गिरा। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1200 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 350 अंकों से अधिक टूटा। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1190.34 अंक यानि कि 1.48 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 360.75 अंक यानि कि 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में करीब 2156 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1632 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही। जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई, सिप्ला के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इनमें टॉप लूजर आईटीसी, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान युनिलिवर, मारुति, भारती एयरटेल और एल एंड टी के शेयर शामिल रहे। जबकि, एक मात्र एसबीआई का शेयर हरे निशान पर रहा।
गुरुवार को भारतीय रुपया 4 पैसे गिरकर 84.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 84.44 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था। जबकि, बुधवार की सुबह रुपया 84.39 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को रुपया 12 पैसे गिरकर 84.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 0.21 अंक यानि कि 0.00 प्रतिशत बढ़कर 80,234.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 1.90 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत बढ़कर 24,276.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि, प्री-ओपनिंग सत्र के दौरान बेंचमार्क सूचकांक मिलाजुला कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 185.22 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 80,419.30 पर और निफ्टी 8.70 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत गिरकर 24,266.20 पर कारोबार कर रहा था।