क्लोजिंग बेल: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स, निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए
- सेंसेक्स 65.25 अंक ऊपर 65,958.44 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 6.05 अंक ऊपर 19,668.50 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (26 सितंबर 2023, मंगलवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 65.25 अंक यानि कि 0.099% प्रतिशत ऊपर 65,958.44 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.05 अंक यानि कि 0.031% प्रतिशत ऊपर 19,668.50 के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 7.93 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत ऊपर 66,031.62 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 6.40 अंक यानि कि 0.03 प्रतिशत ऊपर 19,680.90 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (25 सितंबर 2023, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 14.54 अंक यानि कि 0.022% प्रतिशत नीचे 66,023.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.30 अंक यानि कि 0.0015% प्रतिशत नीचे 19,674.55 के स्तर पर बंद हुआ था।