शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स में 945 अंकों का रिकॉर्ड उछाल, निफ्टी पहली बार 18,900 के पार

  • सेंसेक्स 945.42 अंकों की तेजी के साथ 63,915.42 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 280.90 अंकों की बढ़त के साथ 18,972.10 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-28 10:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी कि आज (28 जून 2023, बुधवार) इतिहास रच दिया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 945.42 अंकों यानी कि 1.50% की तेजी के साथ 63,915.42 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 280.90 अंकों यानी कि 1.50% की बढ़त के साथ 18,972.10 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें, इससे पहले निफ्टी ने अक्टूबर 2021 में 18,887 अंकों के साथ रिकॉर्ड बनाया था।

सेंसेक्स को 64,000 के पार ले जाने में टाटा मोटर्स की बड़ी भूमिका रही। इसके अलावा सेंसेक्स की रिकॉर्ड तेजी में टाइटन, एनटीपीसी और लार्सन के शेयर महत्वूपूर्ण रहे। बात करें निफ्टी की तो इसके टॉप गेनर में अडाणी एंटरप्राइजेज 5.63 फीसद ऊपर 2413 रुपए पर बंद हुआ। वहीं अडानी पोर्ट्स में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। इस लिस्ट में जेएसडब्ल्यूस्टील, बजाज ऑटो और सन फार्माजैसेस्टॉक रहे। जबकि टॉप लूजर में एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंडएं महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल और हीरो मोटोकार्प के शेयर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड उछाल के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 63,701.78 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी पहली बार 18,900 के स्तर पर खुला था। जबकि, बीते कारोबारी दिन (27 जून 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और

शाम को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 446.03 अंक यानी कि 0.71% ऊपर 63,416.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 126.20 अंक यानी कि 0.68% ऊपर 18,817.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News