क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 248 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 19,600 के आसपास रहा

  • सेंसेक्स 247.78 अंक नीचे 65,629.24 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 46.40 अंक नीचे 19,624.70 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-19 10:50 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (19 अक्टूबर 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 247.78 अंक यानि कि 0.38% प्रतिशत नीचे 65,629.24 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.40 अंक यानि कि 0.24% प्रतिशत नीचे 19,624.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान विप्रो 3% टूटा वहीं PVR-Inox करीब 2% गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा, यूपीएल, सन फार्मा, और एनटीपीसी एशियाई कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही। जबकि, बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली और हीरो मोटोकॉर्प भी 4% की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी के साथ एलटीआईमाइंडट्री, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 407.96 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत नीचे 65,469.06 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 115.90 अंक यानि कि 0.59 प्रतिशत नीचे 19,555.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (18 अक्टूबर 2023, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को भी गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 551.07 अंक यानि कि 0.83% प्रतिशत नीचे 65,877.02 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 140.40 अंक यानि कि 0.71% प्रतिशत नीचे 19,671.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News