क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 180 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ, निफ्टी 19400 के नीचे

  • सेंसेक्स 180.96 अंक नीचे 65,252.34 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 57.30 अंक नीचे 19,386.70 पर बंद हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-24 10:48 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (24 अगस्त 2023, गुरुवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 180.96 अंक यानि कि 0.28% प्रतिशत नीचे 65,252.34 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.30 अंक यानि कि 0.29% प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,386.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 233.30 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत ऊपर 65,666.60 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 71.50 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 19,515.50 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (23 अगस्त 2023, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 213.27 अंक यानि कि 0.33% फीसदी की बढ़त के साथ 65,433.30 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 47.55 अंक यानि कि 0.25% फीसदी की बढ़त के साथ 19,444.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News