क्लोजिंग बेल: बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स 65200 के पार, निफ्टी 19300 के पार बंद हुआ
- सेंसेक्स 486.49 अंक ऊपर 65,205.05 के हाई स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 133.50 अंक ऊपर 19,322.55 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (03 जुलाई 2023, सोमवार) एक बार फिर से इतिहास रचा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 486.49 अंक यानी कि 0.75% ऊपर 65,205.05 के हाई स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 133.50 अंक यानी कि 0.70% ऊपर 19,322.55 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए, वहीं 15 लाल निशान पर रहे। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और निफ्टी के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।
जबकि निफ्टी बैंक के अलावा एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, इंफ्रा, मीडिया और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वहीं आईटी, ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड ऊँचाई पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 282.85 अंक यानी कि 0.44% ऊपर 65,001.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 81.30 अंक यानी कि 0.42% ऊपर 19,270.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते सत्र (28 जून 2023, बुधवार) में बाजार रिकॉर्ड उछाल के साथ खुला था और शाम को भी बाजार ऐतिहासिक ऊँचाई पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 945.42 अंकों यानी कि 1.50% की तेजी के साथ 63,915.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 280.90 अंकों यानी कि 1.50% की बढ़त के साथ 18,972.10 के स्तर पर बंद हुआ था।