क्लोजिंग बेल: बाजार में तूफानी तेजी बरकरार, सेंसेक्स 67000 के पार बंद हुआ, निफ्टी 19800 के पार
- सेंसेक्स 302.30 अंक ऊपर 67,097.44 पर बंद हुआ
- निफ्टी 83.90 अंक ऊपर 19,833.15 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई का प्रदर्शन बरकरार है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (19 जुलाई 2023, बुधवार) बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 302.30 अंक यानी कि 0.45% ऊपर 67,097.44 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.90 अंक यानी कि 0.42% ऊपर 19,833.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 263.16 अंक यानी कि 0.39% ऊपर 67,058.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 67.80 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 19,817.10 के स्तर पर खुला था।
जबकि, बीते कारोबारी दिन (18 जुलाई 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 205.21 अंक यानी कि 0.31% ऊपर 66,795.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 40.20 अंक यानी कि 0.20% ऊपर 19,751.65 के स्तर पर बंद हुआ था।