चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र की स्थिति खतरनाक, यूक्रेन ने जारी की चेतावनी

रूस-यूक्रेन तनाव चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र की स्थिति खतरनाक, यूक्रेन ने जारी की चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-10 11:00 GMT
चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र की स्थिति खतरनाक, यूक्रेन ने जारी की चेतावनी
हाईलाइट
  • रूस का सैन्य अभियान

डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार को चेतावनी जारी की है कि बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण चेर्नोबिल परमाण संयंत्र की स्थिति बहुत ही खतरनाक है।

यूक्रेन के एक समाचार पत्र प्रावदा ने राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोदोल्याक के बयान को प्रकाशित किया है, जिसके मुताबिक चेर्नोबिल की स्थिति बहुत ही खतरनाक है। उनके मुताबिक संयंत्र के कुछ हिस्सों के लिये बिजली की अबाध आपूर्ति जरूरी है।

सलाहकार ने कहा कि लेकिन इन हिस्सों को लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है इसी कारण यह पूरे यूरोप के लिसे अब खतरा है, खासकर रूस के लिये। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन के पड़ोसी देशों को पीछे करने के लिये यूक्रेन के परमाणु संयंत्रों का इस्तेमाल कर रहा है।

यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी यूक्रेनेरगो के मुताबिक बुधवार को संयंत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसके कारण संयंत्र के डीजल जेनरेटर से बिजली आपूर्ति की जा रही है। डीजल ईंधन की आपूर्ति 48 घंटे के लिये पर्याप्त है।

कंपनी ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करना असंभव है क्योंकि उसी क्षेत्र में रूस का सैन्य अभियान चल रहा है। आईएईए ने गुरुवार को कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से संयंत्र पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इससे संयंत्र में फंसे करीब 210 कर्मचारियों का तनाव जरूर बढ़ जायेगा। रूस ने गत 24 फरवरी को इस संयंत्र पर कब्जा कर लिया था।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News