सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के आरोप में ढाका में किया गया शिक्षिका को गिरफ्तार

बांग्लादेश सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के आरोप में ढाका में किया गया शिक्षिका को गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-20 20:00 GMT
सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के आरोप में ढाका में किया गया शिक्षिका को गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश पुलिस की अपराध और आतंकवाद-रोधी इकाई रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने ढाका के बेगम बदरुन्नेसां गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में सहायक प्रोफेसर रूमा सरकार को गिरफ्तार किया है। उन पर फेसबुक पर भड़काऊ और झूठा वीडियो फैलाने का आरोप है। उन्हें बुधवार सुबह राजधानी के बेली रोड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।

आरएबी के कानूनी और मीडिया विंग के कमांडर खांडाकर अल मोइन ने कहा, रूमा सरकार ने ढाका के पल्लबी इलाके में एक हत्या का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि यह नोआखली में जतिन साहा की हत्या का वीडियो है। वह फेसबुक लाइव पर भी आईं और भड़काऊ जानकारी फैलाई। हम उससे हिरासत में पूछताछ कर रहे हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News