US Election Result 2024: अमेरिका का उत्तर प्रदेश है ये राज्य, यहां जीतने वाला ही बनता है दुनिया के सबसे पावरफुल देश का मुखिया

  • अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी
  • कैलिफोर्निया राज्य सीटों के लिहाज से है सबसे बड़ा राज्य
  • यहां जीत हासिल करने वाला उम्मीदवार संभालता अमेरिका की गद्दी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-06 05:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जब भी लोकसभा चुनाव होते हैं तो सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी रहती हैं। इसकी वजह यहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। देश की 543 लोकसभा सीटों में से 80 अकेले यूपी में ही हैं ऐसे में जो भी यहां अच्छा प्रदर्शन करता है उसका केंद्र में सरकार बनाना आसान हो जाता है।

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में भी एक ऐसा ही राज्य है जो सीटों के लिहाज से वहां का उत्तरप्रदेश है। यहां जो ज्यादा सीटें जीतने सफल रहता है उसके लिए सरकार बनाने का रास्ता आसान हो जाता है। आइए जानते हैं उस राज्य के बारे में.....

सबसे ज्यादा सीटों के लिहाज से अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है कैलिफोर्निया। यहां सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। यहां रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत हासिल करते हैं या डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ये कुछ देर में साफ हो जाएगा। लेकिन जो भी दल अमेरिका के उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करेगा उसके उम्मीदवार का राष्ट्रपति बनना आसान हो जाएगा।

स्विंग स्टेट्स तय करते हैं चुनाव की दिशा

अमेरिका के स्विंग स्टेट्स का प्रदर्शन चुनाव की दिशा तय करेंगे। स्विंग स्टेट्स दरअसल वो राज्य होते हैं जहां के वोटर्स को लेकर यह क्लियर नहीं होता कि वो किसको समर्थन कर रहे हैं। ये राज्य हैं - पेंसेल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना। फिल्हाल इन राज्यों में मतगणना की बात करें तो जॉर्जिया से ट्रंप, पेंसिल्वेनिया से कमला हैरिस, नॉर्थ कैरोलिना से ट्रंप, मिशिगन से कमला, और विस्कॉन्सिन से डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। वहीं, नेवादा और एरिजोना में अभी रुझानों का इंतजार है।

मतगणना के ताजा रूझानों पर नजर डालें तो शुरूआत से ही लीड बनाने वाले डोनाल्ड ट्रंप अभी भी आगे चल रहे हैं, उन्हें 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल हुए हैं। इस तरह बहुमत के आंकड़े से वो केवल 40 वोट पीछे हैं। वहीं कमला हैरिस अभी भी पीछे चल रही हैं। उन्हें अब तक 209 इलेक्टोरल कॉलेज वोट ही हासिल हुए हैं।

Tags:    

Similar News