द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सऊदी अरब और इराक के बीच बातचीत

द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सऊदी अरब और इराक के बीच बातचीत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-28 04:30 GMT
द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सऊदी अरब और इराक के बीच बातचीत

बगदाद, 28 अगस्त (आईएएनएस)। इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-काधेमी ने बगदाद में सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन अल सउद से मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और मध्य-पूर्व में विकास की गतिविधियों पर चर्चा की।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, उनके कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि अल-काधेमी ने सऊदी के मंत्री और उनके साथ आए प्रतिनिधियों को महत्व देते हुए कहा कि सऊदी अरब, इराक का सच्चा साथी है।

अल-काधेमी ने कहा, इराक को दोनों देशों के बीच समृद्ध विरासत के आधार पर विशिष्ट ऐतिहासिक संबंध बनाने की उम्मीद है।

बयान के मुताबिक, बगदाद पहुंचे सऊदी के प्रमुख राजनयिक ने कहा कि उनके देश को सऊदी अरब के साम्राज्य में अल-काधेमी के आगामी दौरे का बेसब्री से इंतजार है जिससे दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग मजबूत होगा और इससे दोनों पक्षों के बीच हुए समझौतों को भी सक्रिय किया जा सकेगा।

बयान के मुताबिक, अल-काधेमी ने सऊदी के प्रतिनिधियों के साथ आर्थिक सहयोग के विषय पर भी चर्चा की ताकि दोनों देशों में तेल के उत्पादन में सामंजस्यता हासिल किया जा सके जिससे इराक पर आर्थिक बोझ कम हो, जो वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कम कीमतों का मार झेल रही है।

 

एएसएन-एसकेपी

Tags:    

Similar News