आज होगी PM मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति की वर्चुअल बैठक, जानिए कैसा है दोनो देशों का रिश्ता ?
आज होगी PM मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति की वर्चुअल बैठक, जानिए कैसा है दोनो देशों का रिश्ता ?
- कोविड को लेकर हो सकती है वार्ता- विदेश मंत्रालय
- पीएम मोदी और उज्बेकिस्तानी राष्ट्रपति की होगी वर्चुअल बैठक
- विदेश मंत्रालय ने दी बैठक की जानकारी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तानी राष्ट्रपति के बीच आज वर्चुअली बैठक होगी।ये जानकारी विदेश मंत्रालय ने देते हुए कहा कि, दोनों देशों की सरकारों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है। पीएम मोदी और उज्बेकिस्तानी राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव द्विपक्षीय संबंधों की चर्चा के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा कर सकते है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ये भारत और किसी मध्य एशियाई देश की बीच पहली द्विपक्षीय वर्चुअल शिखर बैठक होगी। इस बैठक में कोविड को लेकर और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की भी चर्चा की जाएगी।
दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंध
भारत और उज्बेकिस्तान ने हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था ।जिसका नाम दुस्तलिक (उज्बेक में दोस्ती) रखा गया था, जो इस विशेष साझेदारी का प्रमाण है। नवंबर 2019 के महीने में तीन अलग-अलग गतिविधियों में, भारत और उज्बेकिस्तान ने अपने सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए एक कदम आगे था।
- पहला, दुस्तलिक -2019, उद्घाटन
- दूसरा भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास
- तीसरा ताशकंद के पास चिरचिउक प्रशिक्षण क्षेत्र में 3-13 नवंबर 2019