चीन ने किया इमरान खान को बेइज्जत, पाकिस्तानी बोले... भिखारियों के साथ होता है ऐसा सलूक
चीन ने किया इमरान खान को बेइज्जत, पाकिस्तानी बोले... भिखारियों के साथ होता है ऐसा सलूक
- इमरान खान की कम नहीं हो रही मुसीबतें
- एयरपोर्ट पर रिसीव करने नहीं पहुंचा कोई बड़ा अधिकारी
- चीन यात्रा के दौरान उड़ा मजाक
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ दिनों में उनसे जुड़ा कोई न कोई विवाद सामने आता जा रहा है। ताजा मामला उनकी चार दिवसीय चीन यात्रा का है, वो बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, चीन में इमरान खान का जिस तरह स्वागत किया गया उसके बाद पाकिस्तान में उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के चीन पहुंचने पर उन्हें लेने कोई भी बड़ा अधिकारी एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। इमरान का स्वागत बीजिंग म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी सेक्रेट्री जनरल ली लिफेंग ने किया, चीन के इस रवैये पर पाकिस्तान के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है। लोगों ने कहा कि एक तरफ इमरान चीन को अपना जिगरी दोस्त बताते हैं, लेकिन चीन ने इस तरह स्वागत कर उनकी हैसियत याद दिला दी है।
मोहम्मद ताकी नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'इस्लाबाद के महापौर इमरान खान का स्वागत करतीं बीजिंग की उप महापौर
राज नाम के एक यूजर ने लिखा कि चीनी सरकार जानती है कि भिखारियों के साथ किस तरह का बर्ताव करना है।
पाकिस्तानी मूल की लेखक शमा जुनेजो ने इमरान के स्वागत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, देखिए नए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का किस तरह स्वागत किया जा रहा है, न मंत्री हैं, न चीनी सरकार के अधिकारी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का स्वागत करने एक म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी आए हैं।