कोविड-19: आयरलैंड में एक दिन में 77 की मौत, 401 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार
कोविड-19: आयरलैंड में एक दिन में 77 की मौत, 401 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 15 हजार पार
डिजिटल डेस्क, डबलिन। आयरलैंड में सोमवार को कोरोनावायरस महामारी के चलते एक दिन में कुल 77 लोगों की मौत हुई। देश में कोविड-19 के कारण अकेले एक दिन में हुई मौतों के मामले में यह आंकड़ा मौजूदा समय में सबसे अधिक है। आयरिश हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 687 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
Covid-19: अमेरिका में 24 घंटे में 1433 की मौत, फ्रांस में मरने वालों की संख्या 20 हजार पार
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट की ओर से सोमवार रात जारी बयान के हवाले से कहा, इसी दिन कोरोना संक्रमण के 401 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद से देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,652 पहुंच गई।
कोविड-19: चीन में अब तक नहीं थमा कोरोना का कहर, समाने आए 11 नए मामले
हेल्थ मिनिस्टर साइमन हैरिस ने रविवार रात एक ट्विटर वीडियो संदेश में कहा कि उन्हें डर है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कमी आ सकती है। उन्होंने आगे चेताते हुए कहा कि यदि ऐसा हुआ तो यह विनाशकारी और संभवत: घातक सिद्ध हो सकता है। उनकी ओर से यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब यूरोप के कुछ देशों ने घोषणा कर कहा है कि उन्होंने अपने यहां लागू लॉकडाउन के नियमों में छूट देने का निर्णय किया है।