इजराइल-ईरान युद्ध: हमला करने की भूल न करें वरना... बाइडेन प्रशासन की आयतुल्लाह खामेनेई को कड़ी चेतावनी, इजराइल पर जवाबी कार्रवाई को रोकने की दी हिदायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-03 04:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच हमलों से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका न्यूज एजेंसी एक्सियोस ने अमेरिकी अधिकारी के हवाले से जानकारी साझा की है। अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि ईरान जल्द ही ईरान पर एक और हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इस बीच अमेरिका की ओर से तेहरान को इजराइल पर हमले न करने की चेतावनी दी गई है।

अमेरिका ने इजराइल को दी धमकी

हाल ही में ईरान को सिक्स के जरिए एक मैसेज भेजा गया था। इसमे बाइडेन प्रशासन की ओर से इस्लामिक गणराज्य ईरान को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई है। अमेरिकी का कहना है कि उसके संभावित हमले के लिए इजरायल की प्रतिक्रिया पिछले शनिवार को किए गए हमले की तरह सीमित नहीं होगी। यह हमला इससे कई ज्यादा घातक हो सकता है। एक्सियोस से बातचीत में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, "हम इजरायल को रोक नहीं पाएंगे और हम यह सुनिश्चित नहीं कर पाएंगे कि अगला हमला पिछले हमले की तरह ही संतुलित और लक्षित होगा।"

बता दें, मीडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच ईरान ने 1 अक्टूबर को अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष मिसाइल अटैक किया गया था। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरान की मिसाइल सुविधाओं और एयर डिफेंस पर एयरस्ट्राइक की थी। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में चार ईरानी सैनिकों समेत एक नागरिक की जान चली गई थी। इस पर ईरान के सर्वोच्च लीडर अली खामेनेई ने 2 नवंबर को बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इजराइल और अमेरिका को इन हमलों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इजराइल पर ईरान के बड़े हमले के आसार

इस बीच इजराइली आर्मी रेडियो ने अनाम अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बड़ी जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, इजराइल पर ईरानी हमलों की सैन्य गतिविधियों को वॉशिंगटन में ट्रैक किया गया है। इस पर बाइडेन सरकार को आशंका है कि ईरान इजराइल पर बड़ा हमला करने की फिराक में है। फिलहाल, यह कहना मुश्किल है कि वह कैसे अपने हमले को अंजाम देगाा। ईरान की संसद के सदस्य और पूर्व IRGC जनरल इस्माइल कोवसरी ने शनिवार को बयान दिया है। उनका कहना है कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (SNSC) ने इजरायल पर सैन्य हमले को अधिकृत किया है। उनका चेतावनी दी कि इजराइल पर होने वाला अगला हमला ईरान का 1 अक्टूबर के 200 मिसाइल वाले हमले से भी अधिक घातक होगा।   

Tags:    

Similar News