हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन: दवा मिलने पर PM नेतन्याहू बोले- थैंक्यू दोस्त, मोदी ने कहा- भारत हर मदद को तैयार
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन: दवा मिलने पर PM नेतन्याहू बोले- थैंक्यू दोस्त, मोदी ने कहा- भारत हर मदद को तैयार
डिजिटल डेस्क, लंदन। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coroanvirus) महामारी से पूरी दुनिया में मची तबाही के बीच भी भारत बड़े-बड़े देशों की मदद कर रहा है। भारत ने कोरोना से जंग में संजीवनी बूटी साबित हो रही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा अमेरिका, ब्राजील के बाद इजरायल को भी दी। कोरोना संकट के समय दवा भेजने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद कहा। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया था।
Thank you, my dear friend, Narendra Modi for sending Hydroxychloroquine to Israel: Benjamin Netanyahu, Prime Minister of Israel #COVID19 (File pic) pic.twitter.com/XN7V1tVO8z
— ANI (@ANI) April 9, 2020
दवाइयां मिलने के बाद गुरुवार देर रात इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा, क्लोरोक्वीन दवा भेजने के लिए भारत के प्रधानमंत्री और मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। इजरायल के सभी नागरिकों की तरफ से आपका शुक्रिया।
Thank you, my dear friend @narendramodi, Prime Minister of India, for sending Chloroquine to Israel.
— PM of Israel (@IsraeliPM) April 9, 2020
All the citizens of Israel thank you! href="https://t.co/HdASKYzcK4">pic.twitter.com/HdASKYzcK4
वही पीएम बेंजमिन नेतन्याहू के शुक्रिया कहने पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- हमें साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि, भारत अपने मित्रों के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है। इजरायल के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
We have to jointly fight this pandemic.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2020
India is ready to do whatever is possible to help our friends.
Praying for the well-being and good health of the people of Israel. @netanyahu https://t.co/jChdGbMnfH
जानकारी के मुताबिक बेंजामिन नेतान्याहू ने 3 अप्रैल को पीएम मोदी से अपील की थी कि कोरोना से लड़ने के लिए दवा उनके देश को भी दी जाए। इसके बाद भारत ने इजरायल को यह दवा उपलब्ध कराई दी। गुरुवार को भारत से इजरायल भेजी गई करीब 5 टन दवाइयों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी शामिल है।
कोरोनावायरस: ICU से बाहर आए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ट्रंप बोले- गेट वेल सून
बता दें कि, कई देशों के अनुरोध के बाद भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया। भारत ने 25 मार्च को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर रोक लगाई थी। समाचर एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, 6 अप्रैल को डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन समेत 14 दवाईयों के निर्यात पर लगी रोक को हटाने का नोटिफिकेशन जारी किया।
भारत से दवा मिलने पर बोले ट्रंप- हम कभी नहीं भूलेंगे ये मदद, मोदी ने कहा- मिलकर जीतेंगे जंग