बीते 24 घंटे में कोरोना के 322 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

इराक बीते 24 घंटे में कोरोना के 322 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-25 10:00 GMT
बीते 24 घंटे में कोरोना के 322 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार
हाईलाइट
  • स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों का पालन करें- मंत्रालय

डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से नए साल के जश्न के दौरान स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों का पालन करने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में नागरिकों से स्वास्थ्य संबंधी एहतियाती उपायों का पालन करने, विशेष रूप से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और साथ ही टीकाकरण करने का आग्रह किया।

मंत्रालय के एक अलग बयान में कहा गया है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 322 नए मामले सामने आए, जिससे देशभर में कोरोना के मामले बढ़कर 2,092,156 हो गए हैं।

तो वहीं बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,115 हो गई। इराक जनवरी से अपने टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ा रहा है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News