ईरान: यूक्रेन विमान के हादसे के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी
ईरान: यूक्रेन विमान के हादसे के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ईरान को चेतावनी
- ईरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी
- सारी गतिविधियों पर अमेरिका की नजर
डिजिटल डेस्क, तेहरान। तेहरान में यूक्रेन का यात्री विमान उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया था। हांलाकि, अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद ईरान सरकार ने गलती से यूक्रेन के विमान को मार गिराने की बात स्वीकार की है। इसके बाद लोग सड़कों पर उतरकर ईरान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि, लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। एक वीडियो में पुलिस की ओर से आंसू गैस भी छोड़ी गई है।
#BREAKING: People in #Sanandaj have joined students who were protesting against #Iran"s Islamic Regime #IRGC over shot-down of flight #PS752 by #IRGCASF. They can be heard chanting: "Death to #Khamenei" "Our shame is dumb #IRGC".#IranProtests2020 pic.twitter.com/IsGevtoRRt
— Babak Taghvaee (@BabakTaghvaee) January 13, 2020
You may not know #Farsi can"t understand the conversation of the protesters. But by watching this video can easily understand the sense of these youth, who are trying to hide their self, when #IRGC member points his war gun at them shoots straight. #IranProtests2020 #Tehran pic.twitter.com/KTDcf17I1b
— Ahmad Batebi (@radiojibi) January 12, 2020
ईरान के पुलिस जनरल ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाई गई और धैर्य के साथ लोगों को नियंत्रित किया गया। वहीं, तेहरान में एक यूनिर्वसिटी के सामने प्रदर्शनाकारियों ने कहा कि, हमसे झूठ बोल रहे हैं कि हमारा दुश्मन अमेरिका है, जबकि हमारा दुश्मन तो यही (ईरान) ही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी
इधर, ईरान में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि, अगर फिर से नरसंहार होगा तो वह हस्तक्षेप करेगा। साथ ही ट्रंप ने कहा कि, वह ईरान की सारी गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है और जनता को डरने की जरूरत नहीं है।
टेक ऑफ के बाद कुछ ही देर में विमान में लगी थी आग
आपको बता दें कि, यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद आग की लपटों में आ गया था। विमान में सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अमेरिका और कनाड़ा ने इसे हमला बताया था। वहीं, यूक्रेन ने भी इसके लिए संयुक्त राष्ट्र से जांच के लिए सहयोग माना था। कनाड़ा के प्रधानमंत्री ने कहा था कि, हमारे पास कई ऐसे साक्ष्य है कि, विमान को सतह से मार करने वाली ईरानी ने मार गिराया।