डोनाल्ड ट्रंप पर मस्क ने कसा तंज

एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप पर मस्क ने कसा तंज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-12 12:57 GMT
डोनाल्ड ट्रंप पर मस्क ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क ट्विटर पर अपने बेबाक और व्यंग्यपूर्ण रवैये के लिए बहुत पसंद किए जाते है। उनके ट्वीट्स आय दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते है। ऐसे ही एक ट्वीट्स की सीरीज के कारण टेस्ला के सीईओ एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए है और इस दौरान वह खुद ही नहीं बल्कि उन्होंने अमेरिका के पिछले राष्ट्रपति को भी लाइमलाइट में ला खड़ा किया है। 

इस दौरान देश के एक स्थानीय चैनल को रिप्लाई देते हुए मस्क ने ट्रंप की जमकर चुटकी ली। 

उन्होंने लिखा, "मैं उस आदमी से नफरत नहीं करता, लेकिन यह ट्रंप के लिए रिटायरमेंट लेने का सही समय है। डेम्स को भी हमले को बंद कर देना चाहिए - ऐसा न करें कि ट्रम्प के जीवित रहने का एकमात्र तरीका राष्ट्रपति पद हासिल करना है।" 

मस्क ने ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने के सपने पर तंज कसते हुए लिखा, "ट्रंप कार्यकाल के अंत में 82 वर्ष के होंगे, जो कि किसी भी चीज के मुख्य कार्यकारी होने के लिए बहुत पुराना है, संयुक्त राज्य अमेरिका को तो छोड़ दें। यदि डिसेंटिस 2024 में बिडेन के खिलाफ दौड़ता है, तो डेसेंटिस आसानी से जीत जाएगा - उसे प्रचार करने की भी आवश्यकता नहीं है।"

इससे पहले उन्होंने लिखा, "बहुत ज्यादा ड्रामा। क्या हम वास्तव में हर एक दिन चीन की दुकान की स्थिति में एक बैल चाहते हैं !? साथ ही, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पद की शुरुआत के लिए कानूनी अधिकतम आयु 69 होनी चाहिए।"

आपको बता दे, ये सारा विवाद डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एलन मस्क को बेकार कलाकार कहने के बाद शुरू हुआ था, इससे पहले ट्रंप ने ये दावा किया था कि मस्क ने उन्हें वोट दिया है। हालांकि, मस्क ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि यह "सच नहीं है"।

Tags:    

Similar News