कोरोना का कहर: अमेरिका में 24 घंटे में 2228 की मौत, अब तक 26 हजार से ज्यादा ने तोड़ा दम

कोरोना का कहर: अमेरिका में 24 घंटे में 2228 की मौत, अब तक 26 हजार से ज्यादा ने तोड़ा दम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-15 03:20 GMT
कोरोना का कहर: अमेरिका में 24 घंटे में 2228 की मौत, अब तक 26 हजार से ज्यादा ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से हर दिन हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगियां तबाह हो रही हैं। यहां बुधवार को कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 2228 लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है। यहां अब तक 6,13,886 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 26,067 मरीजों ने दम तोड़ा और 38,820 मरीज ठीक हुए हैं।  

दक्षिणी अमेरिका में बवंडर से तबाही, 30 से अधिक की मौत, सैकड़ों लोग बेघर

अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित
नवीनतम आंकड़ों के आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका के सबसे प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क स्टेट में कुल 10,834 मौतों सहित अकेले 2,02,630 मामले सामने आए हैं। इसके बाद न्यूजर्सी 68,824 मामलों सहित कुल 2,805 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में शामिल हैं।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, न्यूयॉर्क में मृतकों में वह लोग शामिल हैं, जो संभवत: इस महामारी के चलते मर गए, लेकिन उनका कोरोनावायरस को लेकर टेस्ट कभी नहीं हो सका। सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट कोविड-19 संक्रमण के लक्षणों के चलते हुई ऐसी मौतों के मिस्ड डेटा को इकट्ठा करने के लिए हफ्तों से काम कर रहा है। साथ ही विभाग उनकी मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच रहा है।

कोरोना टेस्ट से पहले ही लोगों ने तोड़ दिया दम
स्थानीय अधिकारियों और मीडिया की माने तो शहर में होने वाली मौतों की आधिकारिक संख्या कम है। कई ऐसे लोग थे, जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण तो थे, लेकिन उनकी जांच नहीं हो पाई थी। इससे पहले कि उनका टेस्ट किया जाता, उन्होंने दम तोड़ दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विशेष रूप से महामारी की शुरुआत में जांच के लिए सीमित परीक्षण और अस्पताल की क्षमता के चलते हल्के व मध्यम स्तर के लक्षणों वाले कई लोग टेस्टिंग सेंटर में नहीं जा सके।

हेल्थ पर न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल कमेटी के प्रमुख मार्क लेविन ने कहा, पिछले हफ्ते तक शहर में दैनिक आधार पर कुल 20 से 25 लोगों की घर पर मौत होती थी, जबकि अब प्रतिदिन घर पर मौत का यह आंकड़ा 200 से 215 है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, निश्चित रूप से (घर पर) लोगों की मौत के आंकड़ों की वृद्धि के मामले सभी कोविड-19 के हैं, जिन्हें गिना नहीं जा रहा है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएएसई) के नवीनतम आंकड़ों में कहा गया है कि न्यूयॉर्क राज्य में स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 6 बजे (2200जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख दो हजार 630 थी, जिसमें से अकेले न्यूयॉर्क सिटी से एक लाख दस हजार 464 मामले थे।

Tags:    

Similar News