Coronavirus in World: अब तक 55.22 लाख संक्रमित और 3.47 मौतें, कोरोना के बढ़ते मामले, सीमा पर तनाव के बीच नागरिकों को भारत से निकालेगा चीन

Coronavirus in World: अब तक 55.22 लाख संक्रमित और 3.47 मौतें, कोरोना के बढ़ते मामले, सीमा पर तनाव के बीच नागरिकों को भारत से निकालेगा चीन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-25 12:13 GMT
Coronavirus in World: अब तक 55.22 लाख संक्रमित और 3.47 मौतें, कोरोना के बढ़ते मामले, सीमा पर तनाव के बीच नागरिकों को भारत से निकालेगा चीन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/वॉशिंगटन। दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इस जानलेवा वायरस से अब तक विश्वभर में 55 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.47 लाख से ज्यादा लोग जान गवा चुके हैं। एक ओर अमरीका कोविड-19 की महामारी से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है तो दूसरी ओर ब्राजील, रूस और ब्रिटेन भी इस महामारी से बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में भारत टॉप-10 में शामिल हो गया है। देश में कोरोना के कारण अब तक 4,021 लोग दम तोड़ चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,38,845 तक पहुंच गई है। अमेरिका में 16,41,585, ब्राजील में 363,211, रूस में 344,481, ब्रिटेन में 260,916 संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है।

www.worldometers.info वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम 5 बजे तक दुनियाभर में 55 लाख 22 हजार 675 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 लाख 47 हजार 031 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं 23 लाख 14 हजार 849 लोग स्वस्थ हुए हैं। 28 लाख 60 हजार 795 लोग अब भी अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इनमें से 53 हजार 174 लोगों की हालत गंभीर है। 

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

संक्रमित मौतें स्वस्थ हुए
अमेरिका 16,86,436 99,300 4,51,702
ब्राजील 3,65,213 22,746 1,49,911
रूस 3,44,481 3,541 1,13,299
स्पेन 2,82,852 28,752 1,96,958
ब्रिटेन 2,59,559 36,793 उपलब्ध नहीं
इटली 2,29,858 32,785 1,40,479
फ्रांस 1,82,584 28,367 64,617
जर्मनी 1,80,328 8,371 1,60,300
तुर्की 1,56,827 4,340 1,18,694
भारत 1,38,536 4,024 57,692

सीमा पर तनाव के बीच नागरिकों को भारत से निकालेगा चीन 
सीमा पर व्याप्त तनाव और पश्चिमी व उत्तर भारत में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच चीन ने अपने नागरिकों को भारत से निकालने का फैसला किया है। नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास की ओर से सोमवार को जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है। चीनी दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को एक आवश्यक नोटिस के जरिए सूचित किया है कि उनके घर वापस जाने के लिए विशेष उड़ानें उपलब्ध होंगी। नोटिस में कहा गया है कि चीन के विदेश मंत्रालय ने विशेष रूप से उन छात्रों और पर्यटकों के लिए विस्तृत योजना बनाई है, जिन्हें चीन जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूतावास की वेबसाइट पर 25 मई को मंदारिन भाषा में दिए गए नोटिस में कई स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने के सुझाव दिए गए हैं। दूतावास 27 मई तक यात्रियों का पंजीकरण करेगा।

नोटिस में लिखा गया है कि जो लोग वापस जाना चाहते हैं, उन्हें अपना किराया और 14 दिन एकांतवास (क्वारंटाइन) का खर्च देना होगा। इसमें कहा गया है कि ऐसे लोगों को विमान में सवार होने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जो कोरोना संक्रमित हैं या जिनमें इसके लक्षण हैं। इसके अलावा कोरोना मरीज के नजदीक रहे लोगों और जिनके शरीर का तापमान 37.3 डिग्री सेंटिग्रेड से अधिक होगा, उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी। लोगों को मेडिकल हिस्ट्री न छुपाने को लेकर भी चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि अगर किसी ने सार्वजनिक सुरक्षा को खतरने में डालने की कोशिश की तो इसके लिए वह व्यक्ति स्वयं उत्तदायी होगा।

फ्लोरिडा: वुड्स, मिक्लेसन ने चैरिटी मैच में लिया हिस्सा, जुटाए दो करोड़ डालर
महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और फिल मिक्लेसन ने एएफएल क्वार्टर बैक लीजेंड्स टॉम ब्रैडी और पेयोट मैनिंग के साथ रविवार को एक टीवी पर चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कोविड-19 फंड के लिए दो करोड़ डालर जुटाए। वुड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अंत में वुड्स और मैनिंग ने दक्षिण फ्लोरिडा की उमस भर दोपहरी में अपनी बादशाहत दिखाई। यह दोनों बेस्ट बाल पोर्शन से आगे रहे और इस बढ़त को उन्होंने जीत हासिल करने तक बनाए रखा। हालांकि असली विजेता चैरिटी रही और कोविड-19 के लिए दो करोड़ डालर जुटाए गए। बीबीसी ने वुड्स के हवाले से लिखा कि मैं टॉम और पेयटोनन को सलाम करता हूं। यह हमारा रण है और जीने के लिए हम यही करते हैं। मैं मैदान पर जा कर वो नहीं कर सकता जो वो करते हैं। 12 मार्च से गोल्फ को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर रखा गया है।

रूस में बीते 24 घंटे में 92 मौतें, करीब 9,000 नए मामले 
रूस में सोमवार को कोरोना वायरस के करीब 9,000 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,53,427 से अधिक हो गई। पिछले 24 घंटों में 92 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,633 तक पहुंच गई है।  

जापान में हटाया आपातकाल 
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने नए मामलों की संख्या में भारी गिरावट के बाद कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लगाए गए आपातकाल को हटा दिया है।

नेपाल में एक दिन में सर्वाधिक 72 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 675 हुई
नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए हैं। ​इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक के लिए बढ़ाया गया है। नेपाल उन देशों में से है जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं।

द.अफ्रीका में एक जून से लॉकडाउन में मिलेगी छूट
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने एक जून से कोरोना वायरस लॉकडाउन के पाबंदियों में रियायत देने की घोषणा की है।

तुर्की में 32 और लोगों की मौत, 1141 नए मामले सामने आए
तुर्की में कोविड-19 से 32 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,340 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने यह जानकारी दी। कोका ने रविवार को ट्वीट किया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,141 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,56,827 हो गए हैं।

अमेरिका कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान को देगा 45.6 करोड़ रुपए
अमेरिका ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों में मदद के लिए उसे करीब 45 करोड़ 60 लाख 45 हजार रुपए (60 लाख डॉलर) देगा। पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पॉल जोन्स ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि यह धनराशि पाकिस्तान को उन स्वास्थ्यकर्मियों को और प्रशिक्षण देने में काम आएगी जो अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर हालत वाले मरीजों की देखभाल करते हैं। इससे चिकित्सा केन्द्रों में कोरोना वायरस फैलने से रुकेगा। इसके अलावा इससे संक्रमित इलाकों में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। 

न्यू साउथ वेल्स में आज से खुलेंगे स्कूल
ऑस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स के शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार से स्कूल पूरी तरह से खुल जाएंगे।

ब्राजील से अमेरिका आने लोगों पर राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाई रोक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि जो लोग बीते 14 दिनों में ब्राजील की यात्रा पर गए हैं, उनके अमेरिका में प्रवेश पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में रविवार को 638 लोगों की मौत हुई है। वहीं न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग ने जानकारी दी है कि उसके 5,604 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपना उपचार करवाकर काम पर लौट आए हैं।

ब्राजील में 24 घंटे में 16500 नए मामले
अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां बीते 24 घंटे में 16,500 नए मामले सामने आए हैं।
 

Tags:    

Similar News